गलत स्पेलिंग पर गुड दिया, 4500 हर्जाना


जयपुर. प्राइमरी स्कूल की छात्रा की गलत स्पेलिंग पर गुडवर्क का मार्क देने वाले स्कूल को ४५०० रुपए हर्जाना देना होगा। जिला उपभोक्ता फोरम ने यह फैसला सुनाया है। मामला जयपुर के स्माल वंडर्स स्कूल का है। अभिभावक इंदु ने स्कूल से बेटी की पढ़ाई की जानकारी मांगी। स्कूल ने सहयोग नहीं किया। इस पर इंदु ने वर्क कॉपी चेक की। इसमें फिफ्टी और बिटवीन की गलत स्पेलिंग को चेक कर स्टार और गुड वर्क दिया गया था। 

See Also

Education News Haryana topic wise detail.