77 साल के बुजुर्ग ने दी इग्नू की प्रवेश परीक्षा


विनय कुमार ने 29 सितंबर को एमफिल की प्रवेश परीक्षा दी 

बिहार के 77 वर्षीय विनय कुमार इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की एम.फिल प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए हैं। दिल्ली में 29 सितंबर को एमफिल/पीएचडी की प्रवेश परीक्षा थी। इसमें शामिल होने वे पटना से आए थे। यह जानकारी इग्नू के मुख्य प्रवक्ता रवि मोहन ने दी।

उन्होंने बताया कि विनय कुमार ने इग्नू से स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। अब डॉक्टरेट की उपाधि हासिल करने की कोशिश में हैं। उन्होंने बताया कि 55 से 65 साल की उम्र के 10 और लोगों ने भी प्रवेश परीक्षा दी है। लेकिन विनय कुमार उनमें सबसे अधिक उम्र के हैं। कुमार 34 साल तक सरकारी नौकरी में रहने के बाद दिसंबर 1994 में सेवानिवृत्त हुए थे। वे बिहार के पशुपालन विभाग में शोध अधिकारी थे। उनके चार पुत्र और दो पुत्रियां हैं।

एक पुत्र डॉक्टर है। दूसरा वकील और तीसरा बैंक में नौकरी करता है। चौथा कनाडा में है। दोनों पुत्रियां सरकारी स्कूल में शिक्षिकाएं हैं। कुमार का कहना है कि अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं ताकि जीवन में निरंतरता बनी रहे। 

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age