नियम 134 ए के विरोध में प्रदेशस्तरीय तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर निजी स्कूल संचालक दो गुटों में बंट गए हैं। कुछ ने स्कूलों में छुट्टी कर दी है तो सीबीएसई से जुड़े अधिकांश निजी स्कूल संचालकों ने स्वयं को हड़ताल से अलग कर लिया है और मंगलवार से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। डीएवी सोसाइटी ने भी हड़ताल में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है और इसके स्कूल मंगलवार को खुले रहेंगे। हड़ताल के पहले दिन प्रदेश भर के निजी स्कूल बंद रहे। वाल्मीकि जयंती पर अवकाश होने के कारण हड़ताल में भागीदारी का पता नहीं चल सका। इस बीच कई सीबीएसई स्कूलों ने अभिभावकों को एसएमएस कर मंगलवार को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कहा है। सोमवार को अवकाश का कारण भी उन्होंने वाल्मीकि जयंती बताया है। नियम 134 ए को लेकर प्रदेश स्तरीय आंदोलन की घोषणा निजी स्कूल संचालकों ने तो कर दी, लेकिन सीबीएसई से जुड़े अधिकांश स्कूल संचालकों और सोसाइटी के पदाधिकारियों को वे नहीं मना पाए। संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्य विजेंद्र मान ने हड़ताल शतप्रतिशत सफल होने का दावा करते हुए कहा है कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड व सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी निजी स्कूल इसमें शामिल हुए हैं। उन्होंने पानीपत में विरोध की पुष्टि करते हुए भरोसा जताया कि मंगलवार को इन स्कूल संचालकों को भी मना लेंगे
हड़ताल में शामिल नहीं होंगे सीबीएसई स्कूल
नियम 134 ए के विरोध में प्रदेशस्तरीय तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर निजी स्कूल संचालक दो गुटों में बंट गए हैं। कुछ ने स्कूलों में छुट्टी कर दी है तो सीबीएसई से जुड़े अधिकांश निजी स्कूल संचालकों ने स्वयं को हड़ताल से अलग कर लिया है और मंगलवार से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। डीएवी सोसाइटी ने भी हड़ताल में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है और इसके स्कूल मंगलवार को खुले रहेंगे। हड़ताल के पहले दिन प्रदेश भर के निजी स्कूल बंद रहे। वाल्मीकि जयंती पर अवकाश होने के कारण हड़ताल में भागीदारी का पता नहीं चल सका। इस बीच कई सीबीएसई स्कूलों ने अभिभावकों को एसएमएस कर मंगलवार को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कहा है। सोमवार को अवकाश का कारण भी उन्होंने वाल्मीकि जयंती बताया है। नियम 134 ए को लेकर प्रदेश स्तरीय आंदोलन की घोषणा निजी स्कूल संचालकों ने तो कर दी, लेकिन सीबीएसई से जुड़े अधिकांश स्कूल संचालकों और सोसाइटी के पदाधिकारियों को वे नहीं मना पाए। संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्य विजेंद्र मान ने हड़ताल शतप्रतिशत सफल होने का दावा करते हुए कहा है कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड व सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी निजी स्कूल इसमें शामिल हुए हैं। उन्होंने पानीपत में विरोध की पुष्टि करते हुए भरोसा जताया कि मंगलवार को इन स्कूल संचालकों को भी मना लेंगे