सरकार देशभर में नए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए मानदंडों को उदार बना रही है। डॉक्टरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पुराने नियमों को हटाकर ऐसा किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआइ) को नए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए अपने मानकों को पुनर्गठित व नए सिरे से परिभाषित करने को कहा है। साथ ही यह भी कहा कि वह उन नियमों को हटा दे जिनका शिक्षा में कम महत्व है लेकिन मेडिकल शिक्षा की लागत बढ़ा देते हैं। एमसीआइ ही चिकित्सा शिक्षा की सर्वोच्च नियामक संस्था है। उससे कहा गया है कि मेडिकल कॉलेजों को ऐसी बहुमंजिली इमारतों में चलाने की इजाजत दी जाए जिनमें प्रयोगशालाएं और लाइब्रेरी भी हो। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों के संचालन के लिए जो मानक हैं उन पर फिर से काम करने की जरूरत है। हमने एमसीआइ को कहा है कि वह मानकों को पुन: परिभाषित और पुनर्गठित करे ताकि नए मेडिकल कॉलेज स्थापित हो सकें
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment