एमबीबीएस की छह हजार सीटें बढ़ेंगी!

एमसीआई ने किया खाका तैयार 
नए सत्र से एमबीबीएस की छह हजार सीटें बढ़ सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने इसका खाका तैयार कर लिया है। एमसीआई की दो नवंबर को होने वाली बैठक में इस पर विचार किया जाएगा।

यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि मंत्रालय को 120 नए मेडिकल कॉलेज खोलने और 65 मेडिकल कॉलेजों के विस्तार के आवेदन मिले हैं।

इसके बाद मंत्रालय ने एमसीआई को मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए नियमों में छूट का प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया था। इसमें कॉलेज के लिए खेल मैदान और ऑडिटोरियम की बाध्यता में छूट देना भी शामिल है।

नए कॉलेज किसी निजी ऑडिटोरियम से इसके लिए करार कर सकते हैं। मेडिकल कॉलेज भवन को लेकर कुछ अन्य नियमों को शिथिल किए जाने का भी प्रस्ताव है। इस पर दिसबंर तक निर्णय होने की संभावना है। फिलहाल देश में दो हजार लोगों पर एक डॉक्टर है। एमसीआई ने हाल ही में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए 25 एकड़ जमीन की शर्त में संशोधन करते हुए 10 एकड़ कर दिया है। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.