टीजीटी शिक्षकों की मेरिट लिस्ट आज

चंडीगढ़। शिक्षा विभाग की ओर से सर्व शिक्षा अभियान के तहत 226 टीजीटी शिक्षकों की भरती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मेरिट में आए उम्मीदवारों के डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद वीरवार को शिक्षा विभाग पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगा। अगर किसी उम्मीदवार को मेरिट लिस्ट में कोई आपत्ति होगी तो वह 30 और 31 अक्तूबर को सेक्टर-10 स्थित गवर्नमेंट मॉडल स्कूल में कमेटी के सामने अपना पक्ष रख सकता है। अधिकारियों के अनुसार, आब्जेक्शन पूरे होने के 10 से 15 दिन के अंदर फाइनल लिस्ट घोषित कर चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न स्कूलों में नियुक्ति दे दी जाएगी।
पहली लिस्ट भी जारी होगी
एसएसए के तहत ही 553 जेबीटी शिक्षकों की भरती प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इन शिक्षकों की पहली मेरिट लिस्ट वीरवार को जारी कर दी जाएगी। कुल 1811 में से 1200 उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। यह वेरिफिकेशन 30-31 अक्तूबर और एक नवंबर को सेक्टर-10 गवर्नमेंट मॉडल स्कूल में होगी। गौरतलब है कि शहर के 107 सरकारी स्कूलों में जेबीटी और टीजीटी शिक्षकों की कमी है। कई स्कूलों में निर्धारित पदों से भी आधे टीचर्स नहीं है। डिप्टी डायरेक्टर चंचल सिंह का कहना है कि जल्द ही एसएसए टीचर्स भरती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age