संविधान सेना व शिक्षा से जुड़ी उपाधि के अलावा कोई भी खिताब देने की इजाजत नहीं


महात्मा गांधी को सरकार की तरफ से राष्ट्रपिता की उपाधि नहीं दी जा सकती, क्योंकि संविधान सेना व शिक्षा से जुड़ी उपाधि के अलावा कोई भी खिताब देने की इजाजत नहीं देता। गृह मंत्रालय ने सूचना के अधिकार (आरटीआइ) के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। लखनऊ की सातवीं कक्षा की छात्रा ऐश्वर्या पराशर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्रालय ने बताया कि गांधी को राष्ट्रपिता घोषित करने के बारे में उनकी अपील पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है क्योंकि संविधान का अनुच्छेद 18 (1) इसकी इजाजत नहीं देता

See Also

Education News Haryana topic wise detail.