स्कूलों को सीधे किताबों की आपूर्ति करेगा सीबीएसई


नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब स्कूलों को सीधे पुस्तकों की आपूर्ति करेगा। इस संबंध में जल्द ही दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। इससे अलग-अलग तरह की किताबें पढ़ाने की कवायद पर तो पाबंदी लगेगी ही, साथ ही पुस्तकों की कमी को लेकर हर साल मचने वाला शोर भी खत्म हो जाएगा। नई योजना का खाका तैयार कर लिया है, जो पारदर्शिता के पैमाने को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से ऑनलाइन होगा

See Also

Education News Haryana topic wise detail.