शिक्षकों की शिकायत दूर करेगी कमेटी


 प्रदेश के मौलिक शिक्षा विभाग ने सरकारी सहायता प्राप्त अराजकीय विद्यालयों के कर्मचारियों की शिकायतों के निवारण हेतु जिला एवं राज्य स्तर पर समितियों का गठन किया है। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी सहायता प्राप्त अराजकीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों एवं अन्य कर्मचारियों के वेतन भत्ते तथा अन्य सेवालाभ के विषय में विभिन्न शिकायतें प्राप्त हो रही हैं और ऐसे कुछ अध्यापकों व कर्मचारियों द्वारा पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिकाएं भी दायर की गई हैं। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की इस समस्या के समाधान के लिए जिला एवं राज्य स्तर पर दो अलग-अलग शिकायत निवारण समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि ऐसे किसी भी कर्मचारी की कोई शिकायत है तो वह संबंधित जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करवाकर रसीद प्राप्त कर सकता है एवं यदि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी उनकी शिकायत का निवारण करने में असफल रहते हैं तो ऐसे अध्यापक एवं कर्मचारी निदेशक मौलिक शिक्षा के कार्यालय में स्थित राज्य स्तरीय समिति को अपना आवेदन दे सकते हैं

See Also

Education News Haryana topic wise detail.