IIT-JEE के लिए बोर्ड ने जारी किए कट ऑफ मार्क्‍स


सामान्य वर्ग-66.20, एससी-63.00, एसटी-61.80, ओबीसी-65.40 प्रतिशत
 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार आईआईटी जेईई परीक्षा के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित 20 पर्सेंटाइल फार्मूले के अनुरूप वर्ष 2012 की मुख्य परीक्षा के परिणामों के आधार पर कट ऑफ मार्क्‍स की घोषणा की है। 
 
वर्ष 2012 की परीक्षा के आधार पर 20 पर्सेंटाइल के दायरे में आने के लिए सामान्य श्रेणी के परीक्षार्थियों का कट ऑफ मार्क्‍स 331 (66.20 प्रतिशत), अनुसूचित जाति के लिए 315 (63.00 प्रतिशत), अनुसूचित जनजाति के लिए 309 (61.80 प्रतिशत) और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 327 (65.40 प्रतिशत) अंक निर्धारित किए गए हैं लेकिन जेईई 2013 में प्रविष्ट होने के लिए राजस्थान बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए मुख्य परीक्षा 2013 का परीक्षा परिणाम आधार होगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2013 की मुख्य परीक्षा के परीक्षार्थियों में से आईआईटी-जेईई 2013 के लिए प्रविष्ट होने वाले 20 पर्सेंटाइल अभ्यार्थियों की गणना सीबीएसई द्वारा निर्धारित इस फार्मूले से की जाएगी। 
 
सीबीएसई की ओर से दिशा निर्देशानुसार वर्ष 2013 की जेईई परीक्षा में पात्रता के लिए राजस्थान बोर्ड की ओर से आयोजित वर्ष 2011 एवं 2012 की परीक्षाओं में गणित विषय सहित उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थियों को परिणाम सुधार का विशेष अवसर प्रदान किया जा रहा है। 
 
यह अवसर केवल विज्ञान वर्ग में गणित विषय से वर्ष 2011 व 2012 में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए है। ये आवेदन पत्र श्रेणी- 2 के अंतर्गत भरे जाएंगे। नियमित परीक्षार्थी विद्यालय तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थी अग्रेषण अधिकारी के माध्यम से अपने परीक्षा आवेदन-पत्र प्रस्तुत करेंगे। 
 
इस विशेष परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 नवम्बर 2012 तथा ऑन लाइन परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर निर्धारित की गई है। सामान्य परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थी के लिए साढ़े चार सौ रुपए एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थी के लिए पांच सौ रुपए आईसीआईसीआई बैंक की किसी भी शाखा में जमा कराया जा सकता है। इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थी को परीक्षा आवेदन के साथ सभी आवश्यक प्रलेखों की सत्यापित/मूल प्रतिलिपि जमा करानी होगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.