प्रदेश में पुलिस बल की कमी को दूर करने के लिए जल्द ही 11 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। यह जानकारी प्रदेश पुलिस प्रमुख श्रीनिवास वशिष्ठ ने डीजीपी बनने के बाद अंबाला के पहले दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बहाल रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस थानों व चौकियों को मजबूत किया जाएगा। संवदेनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। अंबाला जिले के शहरी क्षेत्रों में करीब एक दर्जन नई पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी। इस संबंध में जल्दी ही सरकार को एक प्रस्ताव भी भेजा जाएगा। मोस्ट वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी पुलिस अधीक्षकों व पुलिस उपायुक्तों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जेलों में जैमर लगाने की योजना बनाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे लोगों की समस्याओं को पूरी तरह सुनें और जल्द समाधान करें। उन्होंने बताया कि बौंदकलां में दो भाइयों की हत्या में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि इस मामले में मोस्ट वांटेड कोलबीर को काबू करने के लिए भिवानी व आस-पास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उनके साथ अंबाला-पंचकूला कमिश्नरी के पुलिस आयुक्त केके शर्मा, पुलिस उपायुक्त (शहरी) अशोक कुमार, डीसीपी नाजनीन भसीन, एसीपी राज कुमार वालिया सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे
पुलिस में भर्ती होंगे 11 हजार जवान
प्रदेश में पुलिस बल की कमी को दूर करने के लिए जल्द ही 11 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। यह जानकारी प्रदेश पुलिस प्रमुख श्रीनिवास वशिष्ठ ने डीजीपी बनने के बाद अंबाला के पहले दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बहाल रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस थानों व चौकियों को मजबूत किया जाएगा। संवदेनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। अंबाला जिले के शहरी क्षेत्रों में करीब एक दर्जन नई पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी। इस संबंध में जल्दी ही सरकार को एक प्रस्ताव भी भेजा जाएगा। मोस्ट वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी पुलिस अधीक्षकों व पुलिस उपायुक्तों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जेलों में जैमर लगाने की योजना बनाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे लोगों की समस्याओं को पूरी तरह सुनें और जल्द समाधान करें। उन्होंने बताया कि बौंदकलां में दो भाइयों की हत्या में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि इस मामले में मोस्ट वांटेड कोलबीर को काबू करने के लिए भिवानी व आस-पास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उनके साथ अंबाला-पंचकूला कमिश्नरी के पुलिस आयुक्त केके शर्मा, पुलिस उपायुक्त (शहरी) अशोक कुमार, डीसीपी नाजनीन भसीन, एसीपी राज कुमार वालिया सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे