नेट के ऑनलाइन फार्म का इंतजार खत्म, 16 नवम्बर अंतिम तिथि


यूजीसी नेट में शामिल होने के इच्छुक छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। यूजीसी ने अपनी वेबसाइट में ऑनलाइन फार्म भरने के दरवाजे खोल दिए हैं। 16 नवंबर तक ये फार्म भरे जाएंगे। परीक्षा की तिथि भी तय हो गई है। 30 दिसंबर को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इस संबंध में नेट समन्वयक बीजी.सिंह ने बताया कि ऐसी संभावना थी कि शनिवार से ऑनलाइन फार्म भरे जाने की सुविधा शुरू होगी, लेकिन गुरुवार की शाम से ही यूजीसी के वेबसाइट पर यह सुविधा शुरू हो गई।
इस बार फार्म भरने के लिए छात्रों को थोड़ा अधिक समय दिया गया है। 16 नवंबर तक ये ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। इन फार्म की कांपियां २२ नवंबर तक यूनिवर्सिटी में स्थित यूजीसी केंद्र में जमा होंगे।
गौरतलब है कि पूर्व में फार्म भरने के बाद इसकी कॉपी यूनिवर्सिटी में जमा करते समय छात्र हस्ताक्षर करना, सत्यापित करना सहित अन्य गलतियां करते हैं। इस वजह से हर बार बड़ी संख्या में छात्रों के फार्म निरस्त किए जाते हैं। अधिकारियों ने कहा है कि फार्म भरते समय इसके नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़कर भरें

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age