हरियाणा में बनेगी 20176 मास्टरों की वरीयता सूची


प्रदेश में जल्द ही करीब 20,176 मास्टरों की वरीयता सूची तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर 5548 पदों पर मास्टरों को मिडिल स्कूल हेड मास्टर के पदों पर पदोन्नत किया जाएगा। मौलिक शिक्षा निदेशक डा. अभय सिंह यादव ने हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को यह जानकारी दी है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश मलिक ने बताया कि मौलिक शिक्षा विभाग में पदोन्नतियों में अंकों की शर्त को भी हटा दिया है। पदोन्नति के लिए पहले बीए में मास्टरों के लिए 50 प्रतिशत और फिर 45 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य किए गए थे, लेकिन अब यह दोनों व्यवस्थाएं खत्म कर दी गई हैं। मलिक ने बताया कि मिडिल स्कूल हेड मास्टरों के साथ शैक्षणिक कार्यभार हटाने का प्रस्ताव भी मौलिक शिक्षा विभाग के विचाराधीन है

See Also

Education News Haryana topic wise detail.