जिला प्रशासन ने सिरसा जिले के सभी सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थाएं जिनमें स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थाएं शामिल हैं को 30 नवंबर तक बंद कर दिया गया है। इस बीच कफ्र्यू की अवधि रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रखी गई है।
डेरा प्रेमियों और सिखों के बीच हुए टकराव के बाद बेशक स्थिति नियंत्रण में है लेकिन सिख नेताओं की ओर से डेरा सिख विवाद में षड्यंत्र रचने के आरोप में डेरामुखी पर केस दर्ज करने के दिए गए अल्टीमेटम को देखते हुए हालात सामान्य नहीं हैं। वहीं कफ्र्यू में दी गई ढील के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुपर्व और डेरा के संस्थापक शाह मस्ताना महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया।
इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई।
जिलाधीश डॉ. जे गणेशन ने सभी स्कूल प्रतिनिधियों से कहा है कि वे अपनी शिक्षण संस्थाएं बंद रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने नागरिकों से अपील कि है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों में विश्वास न करें और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग जारी रखें।
शांतिपूर्वक मनाया गया प्रकाशोत्सव http://epaper.bhaskar.com/panipat/60/29112012/cph/1/