दिवाली के अवसर पर बीएसएनएल ने विद्यार्थियों के लिए स्टूडेंट स्पैशल प्लान के तहत फ्री सिम देने की स्कीम शुरू की है। बीएसएनएल महा प्रबंधक एमए अग्निहोत्री ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत वॉयस प्लान में नया कनेक्शन लेने पर 97 रुपये का प्लान वाउचर केवल 49 रुपये में दिया जाएगा। जिस पर 100 मिनट टॉकटाइम,100 एमबी डाटा व 200 एसएमएस फ्री दिए जाएंगे। इस प्लान में विद्यार्थी तीन बीएसएनएल नंबरों पर 10 पैसे प्रति मिनट व दो अन्य नंबरों पर 30 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉल कर सकेंगे। इतना ही नहीं लोकल एसएमएस रेट पांच पैसे प्रति एसएमएस रहेगा। इस प्लान में नए कनेक्शन के साथ कम से कम 100 रुपये का टॉपअप करवाना अनिवार्य होगा। इसी स्कीम के अन्तर्गत डाटा प्लान में नया कनेक्शन लेने पर 51 रु पये का प्लान वाउचर फ्री में दिया जाएगा जिस पर 200 एमबी डाटा फ्री रहेगा। इस प्लान में नए कनेक्शन के साथ कम से कम 98 रुपये का 2जी या 100 रु पये का 3जी डाटा वाउचर लेना अनिवार्य होगा। इन दोनों प्लानों में सिम फ्री दिया जाएगा। यह स्कीम 19 नवंबर तक लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि 3जी डाटा कार्ड पर 20 प्रतिशत की छूट के साथ-साथ 3जी के 1जीबी व 2जीबी डाटा प्लानों पर 10 से 20 प्रतिशत तक की छूट एवं 25 प्रतिशत अतिरिक्त डाटा भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस नई योजना से विद्याािर्थयों को विशेष तौर से फायदा मिलेगा। रेगुलर के अलावा डाटा प्लान भी लांच किया गया है
विद्यार्थियों को अब फ्री सिम की सौगात
दिवाली के अवसर पर बीएसएनएल ने विद्यार्थियों के लिए स्टूडेंट स्पैशल प्लान के तहत फ्री सिम देने की स्कीम शुरू की है। बीएसएनएल महा प्रबंधक एमए अग्निहोत्री ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत वॉयस प्लान में नया कनेक्शन लेने पर 97 रुपये का प्लान वाउचर केवल 49 रुपये में दिया जाएगा। जिस पर 100 मिनट टॉकटाइम,100 एमबी डाटा व 200 एसएमएस फ्री दिए जाएंगे। इस प्लान में विद्यार्थी तीन बीएसएनएल नंबरों पर 10 पैसे प्रति मिनट व दो अन्य नंबरों पर 30 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉल कर सकेंगे। इतना ही नहीं लोकल एसएमएस रेट पांच पैसे प्रति एसएमएस रहेगा। इस प्लान में नए कनेक्शन के साथ कम से कम 100 रुपये का टॉपअप करवाना अनिवार्य होगा। इसी स्कीम के अन्तर्गत डाटा प्लान में नया कनेक्शन लेने पर 51 रु पये का प्लान वाउचर फ्री में दिया जाएगा जिस पर 200 एमबी डाटा फ्री रहेगा। इस प्लान में नए कनेक्शन के साथ कम से कम 98 रुपये का 2जी या 100 रु पये का 3जी डाटा वाउचर लेना अनिवार्य होगा। इन दोनों प्लानों में सिम फ्री दिया जाएगा। यह स्कीम 19 नवंबर तक लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि 3जी डाटा कार्ड पर 20 प्रतिशत की छूट के साथ-साथ 3जी के 1जीबी व 2जीबी डाटा प्लानों पर 10 से 20 प्रतिशत तक की छूट एवं 25 प्रतिशत अतिरिक्त डाटा भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस नई योजना से विद्याािर्थयों को विशेष तौर से फायदा मिलेगा। रेगुलर के अलावा डाटा प्लान भी लांच किया गया है