माध्यमिक कक्षाएं पढ़ाएंगे पीजीटी


 शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि राज्य सरकार ने माध्यमिक कक्षाओं के छात्रों को पढ़ाने का काम पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के जरिए कराने का निर्णय किया है। इस मकसद को पूरा करने के लिए सेंट्रल स्कूलों की तर्ज पर राज्य में पीजीटी के 19902 पदों की मंजूर दे गई है। भुक्कल नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा परामर्श बोर्ड की मीटिंग में शामिल हो रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. एम मंगापती पल्लम राजू की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एजुकेशन के स्टैंडर्ड को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। विभिन्न कार्यक्रमों के अतिरिक्त राज्य में मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए आठ जिलों में 40 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 9वीं, 11वीं एवं 12वीं क्लास के लिए पायलट आधार पर आइटी एवं आइटी सक्षम सेवाओं, रिटेल, सिक्योरिटी एवं ऑटोमोटिव के चार फील्ड में वोकेशनल एजुकेशन की रूपरेखा तैयार की गई है

See Also

Education News Haryana topic wise detail.