एक बार फिर लेक्चरर भर्ती में लापरवाही



जागरण संवाद केंद्र, जींद : हरियाणा लोक सेवा आयोग ने फिर से अनोखा कारनामा कर दिखाया है। आयोग ने स्क्रीनिंग परीक्षा में फेल उम्मीदवारों को अंतिम चयन सूची में पास कर नौकरी दे दी है। यह कारनामा संस्कृत के लेक्चरर की भर्ती में किया गया है। इस विषय में तीन उन उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जो स्क्रीनिंग परीक्षा भी पास नहीं कर पाए थे। हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2009 में 4/2009 के तहत संस्कृत विषय के लिए स्कूल कैडर लेक्चरर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे गए थे। यह भर्ती एससी बैकलॉग कैटेगरी के तहत होनी थी, जिसके लिए 25 पद विज्ञापित हुए थे। इसके लिए आयोग द्वारा 27 मार्च 2011 को स्क्रीनिंग टेस्ट लिया गया था। स्क्रीनिंग टेस्ट में पदों का तीन गुणा उम्मीदवार यानी 75 को पास करना था। आयोग ने स्क्रीनिंग टेस्ट में 75 उम्मीदवारों को पास किया। इन्हीं उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद अंतिम चयन होना था। गत 23 नवंबर 2012 को आयोग द्वारा अंतिम चयन सूची जारी की गई, लेकिन 25 चयनित उम्मीदवारों में से तीन उम्मीदवार ऐसे हैं, जो स्क्रीनिंग में फेल घोषित किए गए थे। इससे पहले भी आयोग द्वारा की गई स्कूल कैडर लेक्चरार की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठते रहे हैं। स्क्रीनिंग में फेल होने पर इनका हुआ चयन आयोग द्वारा जारी की गई स्क्रीनिंग लिस्ट में रोल नंबर 005, 108 व 128 को फेल घोषित किया गया है, लेकिन अंतिम चयन सूची में इन सबका चयन कर दिया गया। हर पद के लिए चयन प्रक्रिया निष्पक्ष की जाती है। किसी प्रकार की अनियमि

See Also

Education News Haryana topic wise detail.