जाब्यू, नई दिल्ली : सरकारी नौकरियों में एससी, एसटी को प्रोन्नति में आरक्षण को लेकर बसपा और सपा का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे पर सपा और बसपा ने गुरुवार को राज्यसभा में इस कदर नारेबाजी और शोर-शराबा किया कि सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (एससी,एसटी) को प्रोन्नति में आरक्षण को लेकर सपा के विरोध और बसपा के समर्थन से सदन में बने माहौल से दूसरे दलों के सदस्य भी अचंभित थे। कार्यवाही पहली बार स्थगित होने के बाद जब 12 बजे सदन दोबारा बैठा तो सपा के प्रो. रामगोपाल यादव, नरेश अग्रवाल, अरविंद सिंह, आलोक तिवारी समेत दूसरे सदस्य सभापति के आसन के पास आकर संविधान संशोधन विधेयक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे