सप्ताह में दो बार नहीं बनेगा मिड-डे मील


राज्य के मौलिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के स्कूलों में मिड-डे मिल योजना का सुचारू संचालन करने और भोजन की गुणवत्ता में अधिक सुधार लाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नई व्यवस्था के अनुसार अब एक सप्ताह में एक डिश दो बार नहीं बनेगी। प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को संबोधित पत्र में मौलिक शिक्षा निदेशक अभय सिंह यादव ने स्कूलों में पर्याप्त भंडारण का प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। उन्हें स्वच्छता बनाए रखने पर ध्यान देने को भी कहा गया है। इस संबंध में रसोइयों को भी निर्देश दिए गए हैं
9870 जेबीटी पदों के मांगे आवेदन
 : हरियाणा विद्यालय अध्यापक चयन बोर्ड ने ग्रुप-सी के 9870 प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए 8 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इन पदों में से 8763 पद जिला मेवात को छोड़कर जिला कॉडर के हैं। इसमें शारीरिक अशक्त वर्ग के बैकलॉग के 346 पद भी शामिल हैं। सामान्य वर्ग के 3538, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के 1433 पद, पिछड़ा वर्ग-ए के 1138 पद, पिछड़ा वर्ग-बी के 632 पद, सामान्य वर्ग के भूतपूर्व सैनिक वर्ग के 591 पद, भूतपूर्व सैनिकों, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग-ए के 169-169 पद शामिल है। इसके अतिरिक्त पिछड़ा वर्ग-बी के भूतपूर्व सैनिक वर्ग के 255 पद, शारीरिक रूप से अशक्तों के 602 पद, सामान्य वर्ग तथा अनुसूचित जाति वर्ग के उत्कृष्ट खिलाडि़यों के 82-82 पद तथा पिछड़ा वर्ग-ए व बी के उत्कृष्ट खिलाडि़यों के 36-36 पद इसमें सम्मिलित शामिल हैं

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age