अम्बाला. यदि आप किसी शिक्षण संस्थान में पढ़ रहे हैं और बीएसएनएल का सिम लेने की तैयारी में हैं तो रुक जाएं। बीएसएनएल ने 5 से 15 नवंबर तक छात्रों के लिए फ्री सिम देने की योजना बनाई है। फ्री सिम के साथ 51 रुपए का डाटा प्लान वाउचर भी मुफ्त मिलेगा। इसकी वैधता एक साल की होगी और 200 एमबी डाटा उपलब्ध होगा। भारत संचार निगम लिमिटेड कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक दूरसंचार अम्बाला के परवेज अख्तर ने कहा कि 97 रुपए वाला एफआरसी अब मात्र 49 रुपए में छात्रों के लिए होगा। इसमें 100 मिनट का टॉक टाइम, 100 एमबी डाटा व 200 एसएमएस (किसी भी नेटवर्क पर) मिलेंगे।
यदि आप किसी शिक्षण संस्थान में पढ़ रहे हैं बीएसएनएल देगा फ्री में सिम व वाउचर
अम्बाला. यदि आप किसी शिक्षण संस्थान में पढ़ रहे हैं और बीएसएनएल का सिम लेने की तैयारी में हैं तो रुक जाएं। बीएसएनएल ने 5 से 15 नवंबर तक छात्रों के लिए फ्री सिम देने की योजना बनाई है। फ्री सिम के साथ 51 रुपए का डाटा प्लान वाउचर भी मुफ्त मिलेगा। इसकी वैधता एक साल की होगी और 200 एमबी डाटा उपलब्ध होगा। भारत संचार निगम लिमिटेड कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक दूरसंचार अम्बाला के परवेज अख्तर ने कहा कि 97 रुपए वाला एफआरसी अब मात्र 49 रुपए में छात्रों के लिए होगा। इसमें 100 मिनट का टॉक टाइम, 100 एमबी डाटा व 200 एसएमएस (किसी भी नेटवर्क पर) मिलेंगे।