देर लगेगी लेकिन नियुक्ति होगी - शिक्षा विभाग


चंडीगढ़

हरियाणा में जिन व्यक्तियों ने इनफॉर्मेशन कम लाइब्रेरी मैनेजर (आईओएलएम) की परीक्षा पास की है, उनकी नियुक्ति को लेकर बैठकों का दौर जारी हो चुका है। शिक्षा विभाग कुछ एजेंडों पर बातचीत करने के बाद नियुक्ति का सिलसिला शुरू करेगा। हालांकि समय सीमा अभी तय नहीं है, लिहाजा परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार अभी परेशान हैं। उधर, जो पिछली परीक्षा में चयनित होने से रह गए थे उन्हें आने वाले समय में भी एक और मौका मिलने की संभावना है। विभाग बाकी करीब 1500 रिक्तियों के लिए शीघ्र आवेदन मांगेगा। फिलहाल ब्लाक रिसोर्स पर्सन की भर्ती का काम अधिक होने के कारण इन रिक्तियों का विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। मालूम हो कि दैनिक भास्कर ने इस मुददे को प्रमुखता से उठाया था।

नहीं रहा कोई ठिकाना

1410 अभ्यर्थियों को इनफॉर्मेशन ऑफिसर कम लाइब्रेरी मैनेजर (आईओएलएम) परीक्षा पास करने के बावजूद नियुक्ति का इंतजार है। हरियाणा राज्य प्राथमिक परियोजना परिषद इन अभ्यर्थियों को नियुक्त नहीं कर रहा था। विभाग इस बात का स्पष्ट कारण भी नहीं बता रहा था। ऐसे में जो परीक्षार्थी अपनी पहले वाली नौकरी छोड़कर बैठ गए हैं उनके लिए अब कोई ठिकाना नहीं रहा।

अभ्यर्थी न हों परेशान

॥ आईओएलएम में चयनित अभ्यर्थी परेशान न हों, थोड़ा समय लगेगा लेकिन नियुक्ति जरूरी होगी। फिल कुछ विभागीय काम चल रहे हैं, इसलिए विलंब हो रहा है। इसके अलावा बीआरपी (ब्लॉक रिसोर्स पर्सन) का काम पूरा होते ही खाली पड़ी पोस्टों के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा ॥ -पंकज यादव, डायरेक्टर, सर्व शिक्षा

गत नौ जून 2012 को हरियाणा राज्य प्राथमिक परियोजना परिषद ने उपरोक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा ली थी। यह परीक्षा 3118 पोस्ट के लिए हुई थी। जिसका रिजल्ट विभाग की ओर से जुलाई 2012 में घोषित किया गया। सेलेक्शन कट ऑफ अंक 69 निर्धारित किए गए, जिसके मुताबिक 1410 अभ्यर्थियों ने यह अंक हासिल कर परीक्षा पास की। पोस्ट अधिक थीं और प्रतिभागी कम सेलेक्ट हुए, लिहाजा विभाग ने भरोसा दिया कि जो पद बच गए हैं उनके लिए अभ्यर्थियों को एक मौका और मिल सकता है। लेकिन समस्या तब खड़ी हो गई जब चयनित 1410 अभ्यर्थी को ही नियुक्ति नहीं मिली।

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age