: देश की सर्वोच्च नौकरियों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने वाले संघ लोक सेवा आयोग (यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन) ने निष्पक्षता की एक साख कायम की है। आयोग परीक्षा के पाठ्यक्रम में नयापन लाने की कोशिश में है। यह बात यूपीएससी के चेयरमैन प्रो. डीपी अग्रवाल ने शनिवार को कही। वे एमएम यूनिवर्सिटी मुलाना के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा पूरे देश में शिक्षा का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। उन्होंने डिग्री हासिल करने वाले छात्रों से कहा कि वे अपनी इस उपलब्धि का जश्न मनाने के साथ-साथ अपने भविष्य के बारे में भी गंभीरता से विचार करें और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के प्रति भी जागरूक रहें। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए छोटे रास्ते को न अपनाएं और अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए सकारात्मक सोच और मेहनत का सहारा लें। समारोह की अध्यक्षता विश्र्वविद्यालय के चांसलर तरसेम कुमार गर्ग ने की। समारोह की शुरुआत दीप जलाकर व सरस्वती वंदना से की गई और बाद में चांसलर ने दीक्षांत समारोह को शुरू करने की घोषणा की। दीक्षांत समारोह में 2837 स्नातक व स्नातकोत्तर छात्रों को डिग्री बांटी गई।