आइआइटी की प्रवेश परीक्षा से घबराए नहीं


आइआइटी जेईई के न्यू पैटर्न से यहां के छात्रों और अभिभावकों को घबराने की जरूरत नहीं है। डटकर इस परीक्षा की तैयारी करें। प्रदेश के बच्चों को आइआइटी में बिहार की तर्ज पर शत प्रतिशत दाखिला दिलाने के उद्देश्य से इस बार भी प्रदेशस्तरीय हरियाणा सुपर 20 स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन 20 जनवरी 2013 को किया जाएगा। यह जानकारी रैंकर्स लीग सोसायटी के प्रबंधक एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य एसके गोयल ने बीआर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आइआइटी की तैयारी कैसे करें विषय पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश के छात्रों को इस परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा, दिल्ली या हैदराबाद जाने की भी जरूरत नहीं रह गई है। गोयल ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में सीबीएसई, हरियाणा शिक्षा बोर्ड सहित अन्य बोर्डो से दसवीं की पढ़ाई कर रहे छात्र भाग ले सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2013 रखी गई है। छात्र प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 8 जनवरी 2013 को ऑन लाइन रैंकरर्स लीग के वेबसाइट से डाउन लोड कर सकते हैं। विलंब शुल्क के साथ परीक्षा में बैठने के इच्छुक छात्र 10 जनवरी 2013 तक आवेदन कर सकते हैं। 20 जनवरी 2013 को प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age