रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर की ओर से सहायक लोको पायलट पदों के लिए 15 जुलाई 2012 को आयोजित लिखित परीक्षा और 16 से 22 अक्टूबर तक आयोजित अभिरुचि परीक्षा के आधार पर प्रोविजनली रूप से पैनल योग्य पाए गए अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित किया गया है। पैनल योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के रोल नंबर प्रकाशित किए जा रहे हैं। बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार दस्तावेज सत्यापन के लिए 28 जनवरी 2013 से 8 फरवरी 2013 तक तिथि निर्धारित की गई है।
चूंकि आवेदन पत्रों तथा पात्रता की जांच मूल दस्तावेजों की जांच के बाद अंतिम रूप से की जाती है।
परिणाम प्रकाशन में सावधानी बरती गई है, फिर भी रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर की सूचना को ही अधिकृत माना जाए।