जेबीटी भर्ती घोटाले का पांचवां आरोपी मरा


: हरियाणा के बहुचर्चित जूनियर बेसिक ट्रेंड (जेबीटी) शिक्षक भर्ती घोटाले में आरोपी पूरनचंद की गत तीन दिसंबर को मौत हो गई। उनके वकील आरएल प्रसाद ने रोहिणी कोर्ट स्थित सीबीआइ के विशेष जज विनोद कुमार की अदालत में मंगलवार को अर्जी दायर कर यह जानकारी दी। उनकी अर्जी पर अदालत ने सीबीआइ को मौत का सत्यापन करने का निर्देश दिया है। सीबीआइ छह दिसंबर को रिपोर्ट अदालत में सौंपेगी। पूरनचंद पानीपत के लिए बनाई गई शिक्षक चयन समिति के सदस्य थे। वह पानीपत में ब्लॉक एजुकेशन अफसर के पद पर तैनात थे। इसके पूर्व इस मामले के चार आरोपी प्रभुदयाल, शशि भूषण, नत्थूराम व कमला देवी की मौत हो चुकी है। इन चारों का नाम आरोपियों की सूची से हटा दिया गया है। गौरतलब है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, उनके विशेष कार्य अधिकारी विद्याधर, पुत्र अजय सिंह चौटाला व तत्कालीन शिक्षा निदेशक संजीव कुमार सहित 62 लोगों को सीबीआइ ने इस मामले में आरोपी बनाया था

See Also

Education News Haryana topic wise detail.