उप्र
की सरकार हाईस्कूल तक छात्रों के लिए नई स्वास्थ्य योजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम छात्रों का निशुल्क मेडिकल चेकअप करेगी और उसके बाद उनमें जो भी रोग पाया जाएगा, उसका मुकम्मल इलाज पूरी तरह मुफ्त में होगा। मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के बीच कई दौर की बैठकों के बाद इस योजना को अंतिम रूप दिया गया है। मुख्यमंत्री के इसी माह इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे। पहले चरण में सरकारी और सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को ही योजना में शामिल किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने बताया कि आर्थिक संसाधनों को देखते हुए फिलहाल हमने अपनी योजना का यह दायरा तय किया है, लेकिन आने वाले वर्षो में आर्थिक संसाधन बढ़ने पर मदरसों, संस्कृत विद्यालय व निजी स्कूलों में भी इस योजना का विस्तार किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि योजना के तहत मेडिकल चेकअप में गंभीर से गंभीर रोग पाए जाने पर भी मुकम्मल इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी और छात्र का तब तक इलाज होगा जब तक उसका मर्ज खत्म नहीं हो जाता। योजना के तहत छात्रों के माता-पिता की आय या जाति-धर्म को लेकर कोई बंदिश नहीं होगी। सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्था में हाईस्कूल तक पढ़ने वाले सभी छात्र इस योजना का लाभ पाने के हकदार होंगे
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment