प्रदेश सरकार द्वारा चालू वर्ष के दौरान लगभग 11 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। महिला पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों की संख्या साढे़ छह प्रतिशत है, जिसे शीघ्र ही 10 प्रतिशत किया जाएगा। पुलिस महानिदेशक एसएन वशिष्ठ ने यह जानकारी देते हुए कहा कि महिला विरोधी अपराध, दहेज, हत्या, दुष्कर्म के मामलों में पुलिस की कोशिश शीघ्र चालान पेश करने की होती है, जिसमें और तेजी लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में सभी पुलिस कर्मचारियों को कंप्यूटर की जानकारी दी जाएगी, ताकि किसी भी मामले के आदान-प्रदान में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता लाने के लिए पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा शिक्षण संस्थाओं तथा ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागृत किया जा रहा है। पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य को चुस्त और दुरूस्त बनाए रखने के लिए समय-समय पर उनकी ट्रेनिंग करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि जनता के साथ और बेहतर तालमेल बनाने के लिए दूरभाष पर काम करने वाले कर्मचारियों को ढंग से बात करने तथा शिष्टाचार निभाने, शिकायत कर्ता को पूरी तरह से संतुष्ट करने तथा पीडि़त की सहायता के लिए अविलंब पुलिस सहायता पहुंचाने के लिए बल दिया जा रहा है
महिला पुलिस की संख्या दस फीसद होगी ,11 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी
प्रदेश सरकार द्वारा चालू वर्ष के दौरान लगभग 11 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। महिला पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों की संख्या साढे़ छह प्रतिशत है, जिसे शीघ्र ही 10 प्रतिशत किया जाएगा। पुलिस महानिदेशक एसएन वशिष्ठ ने यह जानकारी देते हुए कहा कि महिला विरोधी अपराध, दहेज, हत्या, दुष्कर्म के मामलों में पुलिस की कोशिश शीघ्र चालान पेश करने की होती है, जिसमें और तेजी लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में सभी पुलिस कर्मचारियों को कंप्यूटर की जानकारी दी जाएगी, ताकि किसी भी मामले के आदान-प्रदान में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता लाने के लिए पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा शिक्षण संस्थाओं तथा ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागृत किया जा रहा है। पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य को चुस्त और दुरूस्त बनाए रखने के लिए समय-समय पर उनकी ट्रेनिंग करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि जनता के साथ और बेहतर तालमेल बनाने के लिए दूरभाष पर काम करने वाले कर्मचारियों को ढंग से बात करने तथा शिष्टाचार निभाने, शिकायत कर्ता को पूरी तरह से संतुष्ट करने तथा पीडि़त की सहायता के लिए अविलंब पुलिस सहायता पहुंचाने के लिए बल दिया जा रहा है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment