आयोग ने 600 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति अनुशंसा भेजी


अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति अनुशंसा भेजने का सिलसिला बुधवार से शुरू कर दिया है। पहले चरण में आयोग ने 600 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति अनुशंसा भेजी है। जल्द ही कुछ और अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुशंसा रवाना की जाएगी।

आयोग द्वारा पिछले महीने ही प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी किया गया था। इस परीक्षा में सफल रहे 2 हजार अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन पत्र की जांच का कार्य प्रगति पर है। इसमें से पहले चरण में 600 अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन पत्रों की जांच के बाद निदेशालय शिक्षा विभाग बीकानेर को नियुक्ति अनुशंसा भेजी गई है। आयोग द्वारा शेष अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन पत्रों की जांच के लिए शिक्षा विभाग के कार्मिकों का सहयोग भी लिया जा रहा है।

आयोग सूत्रों के मुताबिक प्रबंधन जल्द से जल्द शेष अभ्यर्थियों की अनुशंसा भी चरणबद्ध भेजेगा। जैसे-जैसे विस्तृत आवेदन पत्रों की जांच का कार्य पूरा होता जाएगा, नियुक्ति अनुशंसा रवाना की जाती रहेगी।

आयोग द्वारा पूर्व में नियुक्ति अनुशंसा नहीं भेजने पर प्रदेश भर के अभ्यर्थी आयोग के समक्ष धरना देने पहुंच गए थे। काफी हंगामे के बाद आयोग प्रशासन ने यह कवायद शुरू की है। इधर एचएम परीक्षा में असफल रहे कुछ अभ्यर्थी इस मामले को वापस कोर्ट में ले गए हैं।
एपीपी के साक्षात्कार पूरे, परिणाम सुरक्षित

 
राजस्थान लोक सेवा आयोग में बुधवार को सहायक लोक अभियोजक- द्वितीय श्रेणी (एपीपी) के साक्षात्कार पूरे हो गए। ये साक्षात्कार 19 नवंबर, 2012 से शुरू हुए थे। आयोग ने परिणाम सुरक्षित रख लिया है। अभियोजन विभाग में भर्ती के लिए हुए साक्षात्कार आयोग में बुधवार दोपहर बाद पूरे हो गए। 
 
आयोग द्वारा सुबह 9:30 से और दोपहर 1:30 बजे से साक्षात्कार किए गए थे। साक्षात्कार के लिए आयोग द्वारा 494 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। कुछ अभ्यर्थी कोर्ट के आदेश पर भी साक्षात्कार में शामिल किए गए। आयोग ने 159 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए। आयोग सूत्रों के मुताबिक एपीपी का साक्षात्कार  परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा।

1 comment:

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age