कुरुक्षेत्र :यमुनानगर : परीक्षा से चार घंटे पूर्व बीटेक एनलॉग कम्यूनिकेशन थर्ड सेमेस्टर का पेपर लीक होने का मामला प्रकाश में आया है। प्रश्नपत्र एसएमएस के माध्यम से कई छात्रों के पास बृहस्पतिवार सुबह-सवेरे ही पहुंच गया। बुधवार को भी कुरुक्षेत्र में सातवें सेमेस्टर का प्रश्नपत्र लीक हो गया था। कुछ विद्यार्थियों ने यह भी कहा कि यदि परीक्षा के समय से पूर्व प्रश्नपत्र के सवाल मिल गए होते तो वह आज की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करते। वहीं प्रतिभावान विद्यार्थियों को पेपर लीक होने से मायूसी भी हुई। प्रश्नपत्र का सौ 100 नंबर का था। जानकारी के मुताबिक बीटेक के एनलॉग कम्यूनिकेशन थर्ड सेमेस्टर का प्रश्नपत्र बृहस्पतिवार को विभिन्न तकनीकी कॉलेजों में 9:30 पर होने वाला था। बृहस्पतिवार को ही पेपर में आने वाले प्रश्नों को किसी ने विद्यार्थियों के मोबाइलों पर सुबह 5:33 पर एसएमएस के माध्यम से भेज दिया। जब विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए कॉलेज पहुंचे तो जो प्रश्न उनके मोबाइल पर एसएमएस द्वारा भेजे गए थे, हूबहू वही प्रश्न उनके प्रश्नपत्र में भी आए थे। परीक्षा के बाद विद्यार्थियों ने बाहर आकर प्रश्नपत्र से एसएमएस का मिलान किया तो एक जैसा पाया। कुरुक्षेत्र विश्र्वविद्यालय से जुड़े बीटेक कॉलेजों में इस विषय की परीक्षा आयोजित हुई है। प्रश्नपत्र लीक होने से विद्यार्थियों में ऊहापोह की स्थिति है। इस बारे में कुवि के परीक्षा नियंत्रक से मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया
कुवि की परीक्षा पेपरों को लीक करने वाला गिरोह जरूर हाईटेक हो गया है। पिछले कई दिनों से बीटेक की परीक्षा का पेपर 2 घंटे पहले ही विद्यार्थियों के फोन पर मैसेज के रूप में पहंुच रहा है। जिसको लीक करने में किसी बड़े गिरोह के होने की आशंका जताई जा रही है। अपनी जेब हल्की कर पहले ही पेपर हासिल करने वाले विद्यार्थी जब परीक्षा देने पहंुचते हैं तो प्रश्न पत्र में वही प्रश्न मिल रहे हैं। परीक्षा शाखा के काम-काज को लेकर पहले ही विद्यार्थियों की शिकायतें तो आम बात है, लेकिन अब कुवि से परीक्षा पेपर इस प्रकार लीक होते हैं जैसे किसी छोटे से स्कूल का मासिक टेस्ट हो। कुवि में इन दिनों इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जा रही है। विश्वविद्यालय से संबंधित तकनीकी कॉलेजों में बुधवार को बीटेक सातवें सेमेस्टर का माइक्रो कंट्रोलर का पेपर था। इस पेपर के शुरू होने का समय दोपहर दो बजे था। जबकि यह पेपर इससे कई घंटे पहले ही लीक होकर विद्यार्थियों के मोबाइल पर पहुंच गया। एक छात्र के मोबाइल पर यह 12 बजकर 24 मिनट पर ही पहुंच गया था। मैसेज को देखने के बाद जब वह छात्र परीक्षा केंद्र में पेपर देने पहंुचा और जब उसे प्रश्न पत्र थमाया गया तो उसमें वही प्रश्न आए हुए थे। पेपर लीक होने के पीछे एक बड़े स्कैंडल की बू आ रही है। कुवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने कहा कि इस तरह का मामला उनके नोटिस में आया है। उन्होंने इसकी जांच के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। अगर यह सही है तो दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मामले की तह तक जाने के लिए दो दिन के अंदर ही प्रदेश भर में बने सभी परीक्षा केंद्रों पर बारीकि से जांच की जाएगी
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment