पहली भरती मार्च तक घोषित हो जाएगी-एनएल पूनिया, ब्रिगेड


हरियाणा शिक्षक भरती बोर्ड की पहली भरती मार्च तक घोषित हो जाएगी। बोर्ड ने पिछले साल जून में
14134 लेक्चरर पदों के लिए आवेदन मांगे थे। बोर्ड ने बिना परीक्षा लिए मेरिट आधार पर
पदों की संख्या से तीन गुना आवेदकों का साक्षात्कार किया।मेवात कैडर के लिए साक्षात्कार पूरे
हो चुके हैं। अन्य जिलों के लिए हिंदी,संस्कृतके लिए साक्षात्कार फरवरी तक पूरे कर लिएजाएंगे।
मेवात कैडर में 16 श्रेणियों के लिए 393और शेष हरियाणा में 18 श्रेणियों के लिए13741 लेक्चरर का चयन होना है। इन
पदों के लिए 60000 से ज्यादा आवेदन आए।जिन्होंने स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्टपास नहीं किया हुआ था लेकिन चार साल
का टीचिंग अनुभव था वे भी आवेदन के योग्यथे। कुछ उम्मीदवारों ने मेवात कैडर मेंभी आवेदन किया है। मेवात कैडर के लिए कुल
पदों का दस गुना आवेदकों का साक्षात्कारकिया गया। कुछ श्रेणियों में दस गुना से कमआवेदक थे उन सभी को साक्षात्कार के लिए
बुलाया गया। शेष हरियाणा के पदों में
हिंदी के 1700पदों के लिए 11000 में 8000उम्मीदवारों में से जनरल और बैकवर्डश्रेणी के पोस्ट ग्रेजुएशन में 54 फीसदी और
अनुसूचित जाति श्रेणी में 50फीसदी अंकों वालों को बुलाया गया।
राजनीतिक विज्ञान के 285 पदों के लिए4500 में से 1330 जनरल और बैकवर्डश्रेणी के 56 फीसदी और अनुसूचित जाति के 53 फीसदी तक के अंक वालों को बुलाया।
कामर्स के 441 पदों के लिए 3954 में से1842 को बुलाया गया।इसमें जनरल और पिछड़ी श्रेणी के 57 फीसदी,अनुसूचित जाति के 48 फीसदी तक
अंक वाले शामिल हैं
इतिहास के 275पदों के लिए 3600 में से 1600को बुलाया गया जिनके जनरल औरपिछड़ी श्रेणी में 55 और अनुसूचित
जाति श्रणी के 51 फीसदी तक अंक थे। एक्ससर्विसमैन और विकलांग श्रेणी केसभी आवेदकों को साक्षात्कार के लिए
बुलाया गया है। अन्य श्रेणी के लिए करीब-करीब सभी आवेदनकर्ताओंको बुलाया गया है।
•बिना परीक्षा लिए मेरिट के आधार पर तय किएकट आफ मार्क्स
•साक्षात्कार के लिए पदों की संख्या सेतीन गुना बुलाए आवेदक
•बोर्ड ने कट आफ मार्क्स मूल योग्यता केअंकों के आधार पर तय किए हैं। बोर्ड नेमेवात कैडर के सभी पदों के लिए साक्षात्कार
पूरे कर लिए हैं। अन्य जिलों केलिए इस महीने कामर्स, इंग्लिश केसाक्षात्कार पूरे हो जाएंगे। फरवरी मेंसंस्कृत और मार्च में हिंदी के साक्षात्कारपूरे हो जाएंगे। अन्य सभी श्रेणी केसाक्षात्कार पूरे हो गए हैं। मार्च में चयनितलेक्चरर (पीजीटी) का परिणामघोषित कर दिया जाएगा।
-एनएल पूनिया, ब्रिगेड

3 comments:

  1. sir from which news paper u got the news of pgt result by poonia kindly tell
    regards
    A.Gupta HTET maths

    ReplyDelete
  2. Hindi ke lite 8000cndi.ko bulaya h kya

    ReplyDelete

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.