गुजवि की परीक्षाएं कल से



 हिसार : गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के विभिन्न पाठयक्रमों की परीक्षाएं 30 जनवरी से 19 फरवरी तक होंगी। परीक्षाओं के संचालन के लिए 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एमएल रंगा ने बताया कि परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए हैं। इसके लिए परीक्षा केंद्रों व संचालन से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. आरएस जागलान ने बताया कि इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए हरियाणा में 16, दिल्ली में चार तथा पंजाब व राजस्थान में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक सामग्री पहुंचा दी गई है। परीक्षा नियंत्रक बीएस वर्मा ने बताया कि पीजीडीसीए एमसीए (तीन वर्षीय) - प्रथम सेमेस्टर (मेन व री-अपीयर), पीजीडीसीए (तीन वर्षीय)-द्वितीय सेमेस्टर (री-अपीयर), एमएससी (सीएस) एमसीए (तीन वर्षीय)-तृतीय सेमेस्टर (मेन व री-अपीयर), एमएससी (सीएस) एमसीए (तीन वर्षीय)- चतुर्थ सेमेस्टर (री-अपीयर), एमसीए-पंचम सेमेस्टर (मेन व री-अपीयर), एमबीए-प्रथम सेमेस्टर (री-अपीयर) एवं एमबीए-तृतीय सेमेस्टर (मेन व री-अपीयर) की परीक्षाएं ली जाएंगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.