जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में निचली अदालत से चार साल की सजा पाई हरियाणा की रिटायर्ड लेक्चरर रेखा शर्मा ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर जमानत की मांग की है। उच्च न्यायालय की जस्टिस मुक्ता गुप्ता इस याचिका बुधवार को सुनवाई करेंगी। पंचकुला स्थित डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की रिटायर्ड सीनियर लेक्चरर रेखा शर्मा ने याचिका में कहा कि वह वरिष्ठ नागरिक हैं। उम्र के कारण वह कई बीमारियों से ग्रसित हैं और स्वास्थ्य अक्सर खराब रहता है। इसलिए उन्हें जमानत दी जाए। गौरतलब है कि वर्ष 1999-2000 में हरियाणा राज्य के 18 जिलों में 3206 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती में मानदंडों को ताक पर रख कर अभ्यर्थियों की बहाली की गई थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआइ ने 24 मई 2004 को मामला दर्ज किया था। इसमें राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, उनके पुत्र अजय सिंह चौटाला, विशेष कार्य अधिकारी विद्याधर, प्राथमिक शिक्षा निदेशक संजीव कुमार सहित 62 लोगों को आरोपी बनाया गया था। छह जून 2008 को सीबीआइ ने आरोप पत्र दायर किया था। सुनवाई के दौरान छह आरोपियों की मौत हो चुकी थी, जबकि एक को आरोप मुक्त कर दिया गया था। बीती 22 जनवरी को रोहिणी कोर्ट स्थित सीबीआइ की विशेष अदालत ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला व उनके पुत्र अजय सिंह चौटाला सहित 10 लोगों को 10 साल की सजा, एक आरोपी पुष्कर मल वर्मा को पांच साल और 44 आरोपियों को चार साल कैद की सजा सुनाई थी। छह लोगों ने दी फैसले को चुनौती जेबीटी टीचर घोटाला मामले में चार साल की सजा पाए करीब आधा दर्जन अभियुक्तों ने दिल्ली उच्च
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment