एमएड की प्रवेश परीक्षा दो दिसंबर को


कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में सत्र 2012-13 में एमएड में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा दो दिसंबर को दोपहर 12 बजे से एक बजे तक होगी। रोल नंबर 12800001 से लेकर 12800300 तक कोड नंबर एमई-एक, यूआईईटी ब्लॉक-एक में, रोल नंबर 12800301 से लेकर 12800600 तक कोड नंबर एमई-दो यूआईईटी ब्लॉक-दो में, रोल नंबर 12800601 से लेकर 12800900 तक कोड नंबर एमई-तीन यूनिवर्सिटी कॉलेज ब्लॉक-एक में, रोल नंबर 12800901 से लेकर 12801200 तक कोड नंबर एमई-चार यूनिवर्सिटी कॉलेज ब्लॉक-दो में परीक्षा करवाई जाएगी। केयू के लोकसंपर्क विभाग के निदेशक प्रो. बृजेश साहनी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा से संबंधित जानकारी केयू की वेबसाइट केयूके डॉट एसी डॉट इन पर उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age