डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) की पांचवीं और आखिरी काउंसलिंग की शुरुआत मंगलवार से स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर में होगी। चूंकि इसके बाद सीटें रिक्त रहने के बावजूद काउंसलिंग नहीं होगी इसलिए शिक्षा अधिकारी अधिक से अधिक छात्रों को काउंसलिंग में पहुंचने की अपील कर रहे हैं।
शिक्षा अधिकारियों के मुताबिक जिन छात्रों का दाखिला पहले हो चुका है लेकिन उन्होंने फीस जमा नहीं करवाई थी वे छात्र दोबारा से काउंसलिंग में शामिल होने के लिए न पहुंचें। एससीईआरटी के डीएड संयोजक अशोक यादव ने बताया कि मंगलवार और बुधवार दोनों दिन काउंसलिंग में पहुंचने वाले छात्रों को किसी तरह की मुश्किल न हो इसके लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। पहली चार काउंसलिंग में सीटें ले चुके छात्रों को इस काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा। 600 के लगभग रिक्त सीटों के लिए पांचवीं काउंसलिंग करवाई जा रही है। साइंस और कॉमर्स की रिक्त सीटों को भी आट्र्स संकाय की सीटों पर बदल दिया गया है।
पहले दिन सुबह जनरल कैटेगरी की काउंसलिंग होगी जिसमें 69.4 प्रतिशत तक के छात्रों को बुलाया गया है। शाम को एससी कैटेगरी के लिए 65.4 प्रतिशत तक के छात्रों को बुलाया गया है। बीसीए और बीसीबी कैटेगरी के 66 प्रतिशत तक के छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। जिन छात्रों का दाखिला मंगलवार को होगा उन्हें निर्धारित कॉलेज में तीन दिन के अंदर फीस जमा करनी होगी।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment