बारहवीं के बाद होगी सीधे बीएड की पढ़ाई


भिवानी अब 12वीं के बाद सीधे बीएड की पढ़ाई की जा सकेगी। जल्द ही शिक्षा विभाग चार साल के बीएड के विशेष पाठ्यक्रम की शुरुआत करने की तैयारी में है। इस कोर्स को दो साल बाद बीच में छोड़ा तो डीएड का डिप्लोमा तो मिल ही जाएगा। शिक्षा विभाग इसके लिए झज्जर के गांव सिलानी के पास स्टेट लेवल टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एसएलटीटीआइ) स्थापित कर रहा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसके लिए नए शिक्षा सत्र से ही दाखिले शुरू हो जाएंगे। प्रवेश परीक्षा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आयोजित करेगा और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। सूत्र बताते हैं कि शिक्षा विभाग झज्जर जिले के गांव सिलानी के पास स्टेट लेवल टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्थापित कर रहा है। इस इंस्टीट्यूट को प्रारंभ नाम दिया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि प्रारंभ में दाखिले नए शिक्षा सत्र से ही शुरू कर दिए जाएंगे। दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा लेने की जिम्मेदारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को सौंपी गई है। बीएड के लिए बारहवीं कक्षा पास करने वाले छात्र दाखिले ले सकेंगे और उन्हें चार साल में बीएड समेकित कोर्स डिप्लोमा दिया जाएगा। यदि कोई छात्र दो साल बाद कोर्स को बीच में छोड़ना चाहेगा तो उसे इंटर्नशिप कराने के बाद डीएड का डिप्लोमा दिया जाएगा। प्राइमरी व सेकेंडरी शिक्षक लग सकेंगे एसएलटीटीआइ पास छात्र प्राइमरी व सेकेंडरी शिक्षक दोनों के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे। क्योंकि चार साल के कोर्स को बीच में छोड़ने पर डीएड डिप्लोमा मिल सकेगा। प्रथम बैच में 105 सीटें निर्धारित नए शैक्षणिक सत्र से शुरू होने जा रहे बीएड दाखिले के लिए 105 सीटें निर्धारित की गई हैं। इन सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन शिक्षा बोर्ड में करना होगा। प्रवेश परीक्षा के बाद दाखिले मिल सकेंगे। भवन अभी तैयार नहीं इस बारे में शिक्षा बोर्ड के सचिव डी के बेहरा ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एसएलटीटीआइ भवन अभी तैयार नहीं हुआ है। इस कारण विभाग झज्जर के कॉलेज में अस्थायी तौर पर कक्षाएं शुरू करने की तैयारी की जा रही हैं। कॉलेज का नाम भी जल्द फाइनल कर लिया जाएगा

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.