झज्जर-रेवाड़ी में बनेंगे सरकारी इंजी. कॉलेज


झज्जर तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने सरकार ने झज्जर और रेवाड़ी जिलों में दो इंजीनियरिंग कॉलेजों का निर्माण किया जाएगा। इन कालेजों का निर्माण स्टेट प्लान के दो-दो सौ करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। झज्जर जिले में सिलानी केशो गांव व रेवाड़ी के जिले के जैनाबाद गांव में इन कालेजों का निर्माण किया जाएगा। सिलानी केशो गांव की ग्राम पंचायत ने इस कालेज के निर्माण के लिए चालीस एकड़ भूमि भी उपलब्ध कराई गई है। फिलहाल तकनीकी शिक्षा विभाग इन कालेजों के निर्माण के लिए कागजी कार्रवाई पूरी करने में जुटा हुआ है। दोनों कालेजों की स्थिति प्लानिंग स्टेज पर है। इनका प्लान मंजूरी के लिए 31 जनवरी तक अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद को भेजना है। शुरुआत में इन कालेजों में चार-चार कोर्स शुरू किए जाएंगे। जिनके लिए 60-60 सीटें निर्धारित की गई हैं। इनमें सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रोनिक्स, इलेक्टि्रकल एवं कम्यूनिकेशन कोर्स शामिल हैं। झज्जर के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में जल्द ही कक्षाएं आरंभ होंगी। तकनीकी शिक्षा विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव धनपत सिंह का कहना है कि इन कालेजों के भवनों का निर्माण कार्य पूरा होने में समय लगेगा। फिलहाल कालेज प्लानिंग स्टेज पर हैं। उन्होंने कहा जबतक भवन तैयार नहीं होते है उस समय तक बहुतकनीकी संस्थानों में कक्षाएं शुरू की जाएंगी। गेस्ट फैकल्टी पर टीचिंग स्टाफ भी उपलब्ध कराया जाएगा

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.