cbi & jbt bharti



पलवल : युवा इनेलो व इनसो ने भी जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में सीबीआइ की जांच पर उंगली उठानी शुरू कर दी है। कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार पर सीबीआइ के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
आदर्श कालोनी में सोमवार को आयोजित युवा इनेलो व इनसो कार्यकर्ताओं की बैठक में युवा इनेलो के प्रदेश महासचिव व इनसो के जिला प्रभारी देवऋषि मलिक ने कहा कि कांग्रेस सरकार सीबीआइ का दुरुपयोग कर विपक्षी पार्टियों को लगातार निशाना बनाती रही है। कांग्रेस नेताओं ने हजारों करोड़ रुपये के घोटाले किए हैं, लेकिन आज तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है। डा. यशपाल मावई ने कहा कि कांग्रेस समेत हजकां व भाजपा बेवजह इनेलो को बदनाम करने में लगे हुए हैं। बैठक में मणदीप बैसला, रोहित चौधरी, प्रदीप रावत, मिथुन बैसला, विनोद बैसला, नवीन कुरैशी, संदीप भड़ाना, प्रदीप जाखड़, अरुण गहलोत, संदीप कारना व राहुल सेलोटी ने भी अपने विचार रखे

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age