भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (ओपन) से 10वीं और 12वीं के अलावा डीएड के छात्र भी अब अपने पेपरों का पुनर्मूल्यांकन करवा सकेंगे। पंचकूला में 20 मई को हुई बोर्ड अधिकारियों की बैठक में इस पर सहमति बन गई है।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड पुनर्मूल्यांकन की सुविधा केवल नियमित विद्यार्थियों को ही देता है। बोर्ड अधिकारियों ने अब यह सुविधा ओपन और डीएड कर रहे विद्यार्थियों को भी मुहैया करवाने पर सहमति दे दी है।
अधिकारियोें की मानें तो शिक्षा बोर्ड की ओपन परीक्षा देने वालों और डीएड छात्रों के लिए पुनर्मूल्यांकन के बारे में काफी समय से मंथन किया जा रहा था। पंचकूला में 20 मई को हुई बोर्ड अधिकारियों की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लग पाई है। बोर्ड के इस निर्णय से अनेक विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन केसी भारद्वाज ने ओपन और डीएड के विद्यार्थियों को पुनर्मूल्यांकन की सुविधा देने के फैसले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बोर्ड अपने विद्यार्थियों को हर जायज सुविधा देने का प्रयास करता है। ओपन और डीएड के विद्यार्थियों के लिए पुनर्मूल्यांकन की सुविधा भी इसी कड़ी में शामिल है। यह फैसला पंचकूला में हुई बोर्ड अधिकारियों की बैठक में लिया गया है। भारद्वाज ने कहा कि बोर्ड के इस फैसले से अनेक विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
•शिक्षा बोर्ड की बैठक में बनी सहमति
•पंचकूला में हुई बोर्ड अधिकारियों की बैठक
ओपन व डीएड में भी पुनर्मूल्यांकन का मौका
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment