ं
चंडीगढ़ (ब्यूरो)। हरियाणा रोडवेज की बसों में राज्य के रोडवेज कर्मियों की विधवाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। वीरवार को इस मामले में वित्त विभाग ने हरी झंडी दे दी है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसके बाद यह मामला वित्त विभाग के पास गया था। राज्य में करीब 750 ऐसी विधवाएं हैं जिन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
विभाग अब भी कई श्रेणियों में रियायत या मुफ्त यात्रा की सुविधा दे रहा है। हरियाणा में 35 श्रेणियों के लोगों को रियायती या मुफ्त सुविधा मिल रही है। इनमें करीब तीन लाख स्कूली विद्यार्थी हैं। अब एक श्रेणी और बढ़ने के बाद 36 श्रेणी के लोग यह लाभ ले सकेंगे। पिछले दिनों परिवहन विभाग ने इन 36 श्रेणियों को दिए जाने वाले लाभ के बारे में गणना भी करवाई थी। इसके बाद यह परिणाम सामने आया था कि मुफ्त और रियायती यात्रा के मामले में रोडवेज को साला 180 करोड़ का घाटा होता है। इस घाटे की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार करती है।
परिवहन विभाग के महानिदेशक अरुण कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिन से इस मसले पर विचार चल रहा था। आज हमें इस संबंधी चिट्ठी मिल गई है।
हरियाणा की बसों में मुफ्त यात्रा करेंगी रोडवेज कर्मियाें की विधवाए
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment