यूजी, पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सारणी जारी
•
अमर उजाला ब्यूरो
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2013-2014 के लिए संबद्ध महाविद्यालयों में यूजी (स्नातक)-ऑनर्स पास सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी (स्नातकोत्तर) और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सारणी जारी कर दी है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. एसपी वत्स ने बताया कि संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 18 जुलाई (अपराह्न 4 बजे तक) होगी। प्रवेश फार्मों की जांच 22 जुलाई को की जाएगी। पहली मेरिट 23, दूसरी 26 और तीसरी 29 जुलाई को जारी की जाएगी। संबद्ध महाविद्यालयों में शिक्षण एक अगस्त से शुरू होगा। कुलसचिव डा. वत्स ने कहा कि अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थियों को पूर्व विद्यार्थी वर्ग में परीक्षा फार्म भरना होगा। उन्होंने बताया कि यदि महाविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में 31 जुलाई के बाद सीटें खाली रहती हैं तो संबंधित प्राचार्य, निदेशक मेरिट के आधार पर एक से 10 अगस्त तक 50 रुपये विलंब शुल्क के साथ प्रवेश दे सकते हैं। इसके बाद 11 से 20 अगस्त तक न्यूनतम 100 और अधिकतम 400 रुपये विलंब शुल्क के साथ संबंधित प्राचार्य व निदेशक प्रवेश दे सकते हैं।
31 अगस्त तक सीटें खाली रहने पर इन सीटों पर प्रवेश के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों को समग्र रूप से विश्वविद्यालय में विलंब माफी के लिए कुलपति के पास भेजा जाएगा। इन प्रवेश मामलों पर मेरिट के आधार पर विचार किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थियों को प्रवेश 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ दिया जाएगा। कुलसचिव डा. वत्स ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट के आधार पर हरियाणा सरकार और विश्वविद्यालय के नियमानुसार संचालित होगी। ये दिशा-निर्देश मदवि की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेंगे।
•प्रवेश फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 18 जुलाई
•पहली मेरिट 23 जुलाई को जारी होगी
संबद्ध महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य एक अगस्त से शुरू
UG PG
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment