डबवाली (सिरसा)। मोबाइल पर फोटो खींचने को लेकर छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद दो गांवों की पंचायत ने विद्यालय में मोबाइल और कैमरा लाने पर पाबंदी लगा दी है। यदि कोई विद्यार्थी मोबाइल का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया तो उस पर पांच सौ रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही मोबाइल जब्त कर पंचायत को सौंप दिया जाएगा। डबवाली क्षेत्र के गांव अहमदपुर दारेवाला और गोदिकां केे बीच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बना हुआ है। बुधवार को छुट्टी के बाद दसवीं के दो छात्र मोबाइल पर फोटो खींचने को लेकर आपस में भिड़ गए। झगड़ा इतना बढ़ा कि एक छात्र ने मोबाइल से फोन कर अपने मित्रों को स्कूल के आगे बुला लिया। झगड़े में गांव अहमदपुर दारेवाला का छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
मामला गोरीवाला पुलिस तक जा पहुंचा। वीरवार सुबह स्कूल में दोनों गांवों की पंचायत हुई। पंचायत में गांव अहमदपुर दारेवाला के सरपंच बलविंद्र सिंह, नंबरदार कृष्ण कुमार और गांव गोदिकां के सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी बिस्सू, विद्यालय के प्रधानाचार्य भागा राम सहित विद्यालय के सभी बच्चे तथा स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे। पंचायत में सभी ने फैसला लिया कि आगे से जो भी छात्र मोबाइल लेकर स्कूल में पहुंचेगा उसका मोबाइल जब्त कर लिया जाएगा और उस पर 500 रुपये या इससे अधिक जुर्माना किया जाएगा।
स्कूल में मोबाइल लाने पर प्रतिबंध
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment