छात्राओं से छेड़छाड़ पर शिक्षक को धुना सस्पेंड करने के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण


बाढड़ा (भिवानी)। गांव माई खुर्द के राजकीय उच्च विद्यालय में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले पीटीआई की अभिभावकों ने धुनाई कर दी। पीटीआई की इस हरकत के विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर बवाल काटा। सूचना मिलने पर बीईईओ नौरंग लाल स्कूल पहुंचे और पीटीआई को सस्पेंड करने का आश्वासन दिया।
माईखुर्द के राजकीय उच्च विद्यालय की छात्राओं ने अभिभावकों से शिकायत की कि विद्यालय में कार्यरत खेल प्रशिक्षक अभयराम यादव उनसे छेड़खानी करता है। इस पर अभिभावक भड़क उठे। सरपंच रामफल शर्मा की अगुवाई में माई कलां और माई खुर्द के सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित होकर विद्यालय पहुंच गए। मुख्य अध्यापक कैलाश से मिल कर पीटीआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसी दौरान पीटीआई भी हेडमास्टर कार्यालय में पहुंच गया और स्पष्टीकरण देने लगा। इससे गुस्साए ग्रामीणों पीटीआई की धुनाई कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही बीईईओ नौरंगलाल यादव पुलिस बल के साथ स्कूल पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि पीटीआई विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता है। छात्राओं ने इस घटना के बारे में परिजनों को बताया है। बीईओ ने ग्रामीणों को आरोपी पीटीआई का दूसरे विद्यालय में तबादला करवाने का भरोसा दिलाया। इस पर ग्रामीण नहीं माने और शिक्षक को सस्पेंड करने की मांग की। र्बीईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी से फोन पर बात कर पीटीआई को सस्पेंड करने का आश्वासन दिया। इस पर ग्रामीण शांत हुए। इस मौके पर सरपंच रामफल माई खुर्द, सरपंच संदीप गोदारा माई कलां, रामकुमार, अजीत सिंह, रामकिशन, अजीत सिंह, रोहताश, चंद्रभान आदि मौजूद थे।
डीईओ ने दिए जांच के आदेश
जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल श्योराण ने कहा कि माईखुर्द में पीटीआई पर लगे आरोप के लिए बीईईओ नौरंगलाल यादव को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच रिपोर्ट मिलते ही आरोपी शिक्षक के बारे में आगामी निर्णय लिया जाएगा।
•बीईओ पुलिस के साथ पहुंचे स्कूल

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.