6विभिन्न कॉलेजों में बनाए गए 18 सेंटरों से खरीद सकते हैं फॉर्म
ऐसे ऑनलाइन भरें व जमा करें फार्म 1ऑनलाइन फार्म जमा कराने के लिए सामान्य व पिछड़े वर्ग के छात्रों को 50 रुपये जमा कराने होंगे जबकि एससी-एसटी के छात्र मुफ्त में ऑनलाइन फार्म जमा करा सकते हैं। सामान्य व ओबीसी के छात्रों को व्यक्तिगत रूप से फार्म खरीदने के लिए 100 रुपए देने होंगे, जबकि एससी-एसटी के छात्रों को पचास रुपये देने होंगे।1 19
: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2013-14 की दाखिला प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो रही है। डीयू प्रशासन ने इस बार शैक्षणिक स्तर पर बदलाव किया ही है, दाखिला प्रक्रिया में भी मूलभूत बदलाव कर छात्रों को सुविधा देने का अहम प्रयास किया है। छात्र दाखिला फार्म 5 जून से 19 जून तक विभिन्न 18 केंद्रों से खरीद सकते हैं। फार्म जमा करने के बाद डीयू की पहली दाखिला सूची 27 जून
को जारी की जाएगी।1इन केंद्रों से खरीद सकते हैं फार्म1मिरांडा हाउस कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, आर्ट फैकल्टी, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज अलीपुर, जाकिर हुसैन कॉलेज जवाहर लाल नेहरू मार्ग, ज्वाइंट डीन स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिस साउथ कैंपस, देशबंधु कॉलेज कालकाजी, एआरएसडी कॉलेज धौलाकुआं, गार्गी कॉलेज सिरीफोर्ट रोड, पीजीडीएवी कॉलेज नेहरू नगर रिंग रोड, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टूडेंट्स शेख सराय, बीआर अंबेडकर कॉलेज यमुना विहार, श्यामलाल कॉलेज शाहदरा, विवेकानंद कॉलेज विवेक विहार, महाराजा अग्रसेन कॉलेज मयूर विहार फेज-1, राजधानी कॉलेज राजा गार्डन, श्यामाप्रसाद मुखर्जी कॉलेज पंजाबी बाग व भागिनी निवेदिता कॉलेज, कैर नजफगढ़।1सामान्य वर्ग की तरह दाखिला ले सकेंगे एससी-एसटी श्रेणी के छात्र : अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों के लिए दाखिला प्रक्रिया को आसान बनाते हुए उन्हें भी सामान्य वर्ग के छात्रों की तरह ही दाखिला लेने की सुविधा प्रदान की गई है। अब वे भी सामान्य वर्ग के छात्रों की लाइन में लगकर फार्म खरीद व जमा करा सकेंगे। इससे पहले उन्हें अलग से पंजीकरण कराना पड़ता था। इसके बाद उनकी अलग से काउंसलिंग की जाती थी।1छात्र मार्ग पर नहीं चलेंगे वाहन1डीयू प्रशासन ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दाखिला प्रक्रिया के दौरान छात्र मार्ग शेष पृष्ठ 2 कालम 1 पर संबंधित खबरें पृष्ठ>> 516विभिन्न कॉलेजों में बनाए गए 18 सेंटरों से खरीद सकते हैं फॉर्म
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment