आप सरकारी स्कूल के छात्र हैं या फिर निजी स्कूल के, आपकी फैमिली की सलाना इनकम कितनी है, आपने परीक्षा किस साल पास की है, ये सभी ऑप्शन दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को ओएमआर सीट में भरने होंगे।
सभी छात्रों को अनिवार्य रूप से ओएमआर सीट में दिए गए इन कॉलम्स को भरना होगा। इसके बगैर फॉर्म को अधूरा माना जाएगा। इतना ही नहीं इस वर्ष डीयू प्रशासन द्वारा ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए जो ओएमआर सीट तैयार की गई है उसमें रैंगिंग से संबंधित चेतावनी भी बड़े-बड़े अक्षरों में लिखी गई है। आवेदन फॉर्म में लिखे गए ‘रैंगिंग दंडनीय अपराध है’ को पढ़ने के साथ ही छात्र को सहज अनुमान हो जाएगा की, डीयू प्रशासन इसे लेकर कितना गंभीर है।
डीन स्टूडेंट वेलफेयर जितेंद्र खुराना के अनुसार रिजल्ट अवेटेड व कंपार्टमेंट के छात्रों के लिए भी ओएमआर सीट में ऑप्शन दिया गया है। इससे इस कैटेगरी के छात्र आवेदन फॉर्म में ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर देंगे। ओएमआर सीट में डीयू से जुड़े सभी कॉलेजों का नाम दिया गया है, जहां ओएमआर सीट में मेंशन सभी कोर्स की पढ़ाई होती है। इसके अलावा सेंट स्टीफंस और जीसस एंड मैरी कॉलेज में दाखिले के लिए छात्र उन कॉलेजों से संपर्क करें, इसे भी भलीभांति ओएमआर सीट में दर्शाया गया है। गौरतलब है कि सामान्य व ओबीसी वर्ग के छात्रों को आवेदन फॉर्म सौ रुपये में प्रोसपेक्टस के साथ उपलब्ध होगा। वहीं एससी/एसटी/विकलांग छात्रों को सिर्फ 50 रुपये में ही डीयू का फॉर्म उपलब्ध होगा। इसके लिए छात्र को रिर्जव कैटेगरी का सर्टिफिकेट दिखाना होगा। |
|
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment