एचटेट के लिए सभी पुख्ता प्रबंध फतेहाबाद में 28 केंद्रों पर होगी परीक


फतेहाबाद। मंगलवार और बुधवार को होने वाली अध्यापक पात्रता प्रवेश परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न करवाने के लिए प्रशासन ने सभी पुख्ता प्रबंध कर लिये है। इसके लिए अधिकारियाें और कर्मचारियाें की ड्यूटी लगा दी गई है।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं अध्यापक पात्रता प्रवेश परीक्षा के नॉडल ऑफिसर राजीव रत्तन ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 25 और 26 जून को आयोजित की जा रही है। परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस पार्टियों को भी लगाया गया है जो समय-समय पर परीक्षा केंद्रों का दौरा कर कानून व्यवस्था को पुख्ता करेंगे। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण के लिए उड़न दस्तों का गठन किया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर 25 और 26 जून को धारा 144 लागू की गई है। प्रवेश परीक्षा 25 जून को सुबह 10:30 बजे से 1:00 बजे तक पीजीटी, 26 जून को सुबह 10:30 बजे से 1:00 बजे तक जेबीटी तथा इसी दिन सायं 3:00 से 5:30 बजे तक टीजीटी के लिए आयोजित की जाएगी। जिला में 28 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि परीक्षाओं केे सुचारु संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा पर्यवेक्षक और फ्लाइंग टीम भी गठित की गई हैं। परीक्षा केंद्रों पर व्यापक पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास परीक्षा वाले दिन धारा 144 लागू की गई है। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने परीक्षार्थियों से आह्वान किया कि वे ईमानदारी और शांतिपूर्वक परीक्षा दें। उन्होंने कहा कि बिना एडमिट कार्ड किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के पास उपलब्ध एडमिट कार्ड पर स्कैन किए गए फोटोग्राफ और हस्ताक्षर का मिलान किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं वास्तविक परीक्षार्थी के स्थान पर कोई नकली विद्यार्थी तो उसके स्थान पर परीक्षा नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी परीक्षा शुरू होने से कम से कम 20 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में अवश्य पहुंच जाएं।
उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान कैमरामैन के माध्यम से सभी केंद्रों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। यदि कोई परीक्षार्थी संदेहजनक व्यवहार करता है तो कैमरामैन द्वारा उसकी उत्तरपुस्तिका, अनुक्रमांक और उसका चेहरा रिकॉर्ड किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.