भारतीय थल सेना की ओर से भिवानी, रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ जिलों के युवाओं की खुली भर्ती

भारतीय थल सेना की ओर से 7 से 14 सितंबर 2013 तक नारनौल के सुभाष स्टेडियम में भिवानी, रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ जिलों के युवाओं की खुली भर्ती होगी। भर्ती के उम्मीदवार 5 से 8 बजे के बीच स्टेडियम के सामने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश करेंगे। 
दादरी भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल पीसी पुस्ती ने सोमवार को भर्ती कार्यालय में पत्रकार वार्ता में भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि भर्ती में सोल्जर जीडी एवं सोल्जर क्लर्क/एसकेटी की भर्ती होगी। सोल्जर जीडी के लिए न्यूनतम शिक्षा 10वीं होनी चाहिए तथा सोल्जर क्लर्क एसकेटी के लिए न्यूनतम शिक्षा 12वीं होनी जरूरी है। उन्होंने बताया कि 7 सितम्बर को रेवाड़ी जिले के सोल्जर क्लर्क व स्टोर कीपर, 8 सितम्बर को महेंद्रगढ़ जिले के सोल्जर क्लर्क व स्टोर कीपर तथा 9 सितम्बर को भिवानी जिले के भिवानी, तोशाम व सिवानी तहसील के युवा सोल्जर क्लर्क व स्टोर कीपर पद के लिए आ सकते हैं। इसके अलाव 10 सितम्बर को भिवानी जिले के चरखी दादरी व लोहारू तहसील के सोल्जर क्लर्क व स्टोर कीपर पद के लिए भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। कर्नल पूस्ती ने बताया कि सोल्जर जीडी के लिए 11 सितम्बर को रेवाड़ी जिले के युवा, 12 सितम्बर को महेंद्रगढ़ जिले के युवा सोल्जर जीडी के लिए तथा 13 सितम्बर को सोल्जर जी डी के लिए भिवानी जिले के भिवानी, तोशाम व सिवानी तहसील के युवा व 14 सितम्बर को भिवानी जिले के चरखी दादरी व
लोहारू तहसील के युवा सोल्जर जी डी के लिए भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
इसी दिन हिमाचल चंडीगढ़ व हरियाणा के मेवात, फरीदाबाद, पलवल व गुडग़ांव को छोड़कर रक्षा सेवा कोर से संबंधित युवा भी भर्ती में भाग ले सकते हैं। कर्नल पूस्ती ने कहा कि सभी जिलों के युवा अपने जिले के निर्धारित दिन ही भर्ती में भाग लेने के लिए आएं। उन्होंने बताया कि भर्ती में साढ़े 17 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक के मैट्रिक पास युवा हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा 18 वर्ष से कम उम्र के प्रार्थी अपने माता पिता से भर्ती में शामिल होने के लिए अनुमति शपथ पत्र भी लाएं। प्रार्थी मैट्रिक में 45 प्रतिशत अंक लेकर पास हो। प्रार्थी 10वीं व 12वीं के अलावा अन्य अपने असली दस्तावेज साथ लेकर आए ताकि उन्हें परेशानी नहीं उठानी पड़े। जिन युवाओं ने नेशनल ओपन बोर्ड से दसवीं पास की है वो अपना पहले के स्कूल का जिला शिक्षा अधिकारी से हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र लाएं जिसमें आयु भी लिख हो। उन्होंने युवाओं को भर्ती से संबंधित सभी दस्तावेजों की तीन-तीन फोटो कॉपियां और 12 फोटो साथ लेकर आने को कहा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age