एचटेट के रोल नंबर आज से शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के सभी पात्र परीक्षार्थियों के रोल नंबर शुक्रवार 14 जून से बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एचबीएसईडॉटएसीडॉटइन तथा डब्ल्यू डब्ल्यूडब्लयू एचटीटी//एचटीईटी डॉट एनआइसी डॉट इन से डाउनलोड कर सकेंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. अंशज सिंह ने बताया कि फोटोयुक्त अनुक्रमांक पर्ची के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। 1सचिव ने बताया कि इसी तरह जिन आवेदकों ने नियमांे की अवहेलना कर एक ही लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन पत्र ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से बोर्ड कार्यालय को भेजे थे, उन्हें भी 20 जून तक अपना पक्ष प्रस्तुत करने का एक अवसर प्रदान किया गया है। ऐसे आवेदक अपने सा
थ अपनी शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाणपत्र लेकर आएं। यदि किसी स्टेज पर ऐसे तथ्य बोर्ड कार्यालय के नोटिस में आते हैं कि किसी परीक्षार्थी द्वारा बोर्ड कार्यालय के साथ धोखाधड़ी की है अथवा किसी तरह की अनियमितता बरती थी तो ऐसे परीक्षार्थियों की पात्रता/परीक्षा फ ल रद घोषित कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.