कुरुक्षेत्र. केयू में बीटेक चौथे सेमेस्टर के डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स विषय का पेपर अब दोबारा चार जुलाई को होगा। पेपर लीक होने के कारण केयू प्रशासन ने जांच उपरांत यह निर्णय लिया है। गत 19 जून को यह पेपर लीक हो गया था। इसके चलते केयू प्रशासन ने जांच शुरू की थी। अब जांच में पेपर लीक की आशंका सच दिखी तो केयू प्रशासन ने उक्त पेपर रद्द करने का निर्णय लिया। साथ ही अब यह पेपर दोबारा से चार जुलाई को लिया जाएगा। बता दें कि 19 जून को केयू के बीटेक चौथे सेमेस्टर के डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स विषय की परीक्षा हुई थी। यह पेपर सुबह के सत्र में सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 12 बजे तक प्रदेशभर में हुआ। पता चला कि उस दिन विद्यार्थियों को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट वेट्स अप और उनकी ई-मेल के माध्यम से परीक्षा से पहले रात को ही यह प्रश्नपत्र मिल चुका था। गौरतलब है कि 14 जून को बीटेक छठे सेमेस्टर का डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग विषय का पेपर भी ठीक इसी तरह इंटरनेट और मोबाइल के माध्यम से लीक हुआ था। |
पेपर लीक: रद्द हुआ पेपर अब चार को होगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment