ऑन लाइन के चक्कर में अटके डीएड एडमिशन


17 जून से प्रस्तावित थी एडमिशन प्रक्रिया

विभागीय सूत्रों की माने तो एससीईआरटी पिछले दो सत्रों से मैरिट के आधार पर काउंसलिंग करते हुए डीएड कोर्स में एडमिशन कर रहा था। इसके लिए स्टूडेंट्स को बार बार काउंसलिंग के लिए गुडग़ांव जाना पड़ता था। वहीं पर उन्हें मैरिट और पसंद के हिसाब से कॉलेजों की सीटें आबंटित की जाती थी। स्टूडेंट्स की इस परेशानी को देखते हुए इस बार एससीईआरटी ने निर्णय लिया था कि तकनीकी शिक्षा विभाग की तर्ज पर ऑन लाइन काउंसलिंग की जाए, ताकि स्टूडेंट्स घर बैठे ही अपने पसंद के कॉलेज में एडमिशन दिया जा सके। इसी प्रक्रिया में पूरा शेड्यूल गड़बड़ा गया है। पहले यह बताया जा रहा था कि 17 जून से यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
बाद में इसके लिए 20 जून की तिथि निर्धारित की गई, लेकिन अभी तक भी इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है कि ऑन लाइन एडमिशन की यह प्रक्रिया कब तक शुरू होगी।

॥मुख्य रूप से 12वीं क्वालिफाई स्टूडेंट्स ही डीएड कॉलेजों में एडमिशन लेते हैं। लेकिन इस बार एससीईआरटी की ओर से अभी तक एडमिशन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। इसलिए अगर स्टूडेंट्स ने कॉलेजों में एडमिशन ले लिया तो उन्हें फीस के रूप में दोहरी चपत लगेगी। इस संबंध में विभाग से संपर्क किया जा रहा है। एचके शर्मा, चेयरमैन, गौड़ कॉलेज ऑफ एजुकेशन।

भास्कर न्यूज. हिसार

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की लेट लतीफी ने इस बार टीचर बनने का सपना देख रहे हजारों स्टूडेंट्स को असमंजस में डाल दिया है।

परिषद की ओर से नए सत्र के डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) में एडमिशन के लिए अभी तक कोई सूचना जारी नहीं की है। वहीं उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेजों में एक जुलाई से एडमिशन शुरू हो जाएंगे। इस स्थिति में डीएड डिप्लोमा की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स को समझ नहीं आ रहा है कि वे कॉलेजों में एडमिशन लें या नहीं। अगर स्टूडेंट्स कॉलेजों में एडमिशन ले भी लेते हैं और बाद में उनका डीएड डिप्लोमा के लिए एडमिशन हो जाता है तो उन्हें हजारों रुपए की चपत लग जाएगी। प्रदेश भर के डीएड डिप्लोमा कॉलेजों के लिए एससीईआरटी ही स्टूडेंट्स की काउंसलिंग करती है। इस डिप्लोमा में बारहवीं के बाद मैरिट के आधार पर दाखिला दिया जाता है। इसलिए स्टूडेंट्स कॉलेजों में एडमिशन न लेकर इस काउंसलिंग में भाग लेते हैं।



प्रदेश भर में इस कोर्स के लिए 25 हजार से भी अधिक सीटें हैं। इसलिए एडमिशन को लेकर स्टूडेंट्स में भी काफी कंपीटिशन रहता है। चूंकि अभी तक एससीईआरटी की ओर से जून के दूसरे सप्ताह में एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाती थी। इसलिए स्टूडेंट्स डीएड के साथ साथ एकेडमिक कॉलेजों में एडमिशन के लिए भी आवेदन कर देते थे। ताकि किसी एक में एडमिशन न होने की सूरत में उनका दूसरी जगह एडमिशन हो जाए। लेकिन इस बार जून महीना बीत जाने के बाद भी एससीईआरटी की ओर से एडमिशन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.