HTET - एचटेट परीक्षार्थी खुद कर पाएंगे अपना आकलन



मुख्य संवाददाता, भिवानी : यदि आपने एचटेट के किसी भी लेवल के लिए परीक्षा दी है और रिजल्ट का इंतजार कर रहे है तो आपको रिजल्ट घोषणा का लंबा इंतजार नहीं करना होगा। भले ही शिक्षा बोर्ड रिजल्ट घोषित करने में देरी करे। जी हां, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट के तीनों लेवल की उत्तर कुंजी ऑनलाइन करने का फैसला किया है। जल्द ही उत्तर कुंजी ऑनलाइन कर दी जाएंगी। इससे कोई भी परीक्षार्थी अपना आकलन खुद कर सकेगा।

शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने पहली बार एचटेट के परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र की बुकलेट घर ले जाने के लिए दी है। इससे पूर्व प्रश्न पत्र की बुकलेट को शिक्षा बोर्ड प्रशासन अपने पास जमा कर लेता था। उत्तर कुंजी ऑनलाइन होने से परीक्षार्थी अपने प्रश्न पत्र का मिलान उतर कुंजी के साथ कर सकेंगे। इससे उन्हे खुद का आकलन करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसके साथ ही यदि किसी परीक्षार्थी के रिजल्ट घोषित होने के बाद भी कोई आशंका होती है तो भी उन्हे उत्तर कुंजी के उपलब्ध होने से काफी आसानी रहेगी। परीक्षार्थी द्वारा हल किए गए प्रश्न का आंकलन उत्तर कुंजी से करने के बाद यदि रिजल्ट भिन्न आता है तो वे पुनर्मूल्यांकन करवा सकेंगे। इधर शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने एचटेट के तीनों लेवल के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण करने के लिए विषय विशेषज्ञों की कमेटी गठित कर दी है। तकनीकी रूप से यदि कोई खामी पाई जाती है तो उसका हल बोर्ड प्रशासन अपने स्तर पर करेगा, ताकि किसी छात्र के साथ कोई अन्याय न हो।

प्रदेश के तीन लाख 79 हजार 781 परीक्षार्थियों को है इंतजार

इस बार एचटेट में प्रदेश व आसपास के राज्यों के तीन लाख 79 हजार 781 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें तीनों लेवल के परीक्षार्थियों की संख्या इस प्रकार है:-

लेवल एक (पीआरटी)

परीक्षार्थी- 1, 23, 472

लेवल -2 (टीजीटी)

परीक्षार्थी- 1,64,288

लेवल-3 (पीजीटी)

परीक्षार्थी- 90,021

तीन-चार दिन में कुंजी होगी ऑनलाइन

इस बारे में शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. अंशज सिंह ने बताया कि एचटेट का रिजल्ट घोषित करने में लगभग एक पखवाड़ा लग सकता है। उत्तर कुंजी तीन-चार में ही ऑनलाइन कर दिया जाएगा। इससे पारदर्शिता भी बनी रहेगी और परीक्षार्थियों को खुद का आकलन करने में भी कोई परेशानी नहीं होगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.